Vivo T4 5G लॉन्च: जानिए कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी

By
Last updated:

Vivo T4 5G स्मार्टफोन आज 22 April 2025 को लांच होने को तैयार है इस फोन में कई तरह के बेहतरीन फीचर को दिया गया है जैसे कि इसकी बैटरी, चार्जिंग डिस्पले, कैमरा और भी बहुत कुछ आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि इस फोन के प्राइस और इस फोन के क्या-क्या फीचर्स हैं।

Vivo T4 5G Price in India

Vivo T4 5G की प्राइस की बात किया जाए तो वो ने सटीक रूप से अभी तक खुलासा नहीं किया है लेकिन यह बताया है कि यह फोन बजट रेंज सेगमेंट में सबसे ज्यादा ब्राइटनेस के साथ आने वाला है एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोन की कीमत ₹25000 के अंदर बताई गई है फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल किया जाना है खरीद के लिए इस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से भी ऑर्डर किया जा सकता है फोन की लॉन्चिंग डेट 22 April को दोपहर 12:00 से शुरू किया जाएगा।

Vivo T4 5G Specifications

Vivo T4 5G में कंपनी द्वारा एंप्लॉय डिस्पले पैनल दिया गया है जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट भी दिया गया है डिस्प्ले परSchott Shield Glass के प्रोटेक्शन भी लगाया गया है इसके अलावा इसमें एक ड्रॉप रेजिस्टेंट प्रोटेक्टर फिल्म भी चढ़ाया गया है फोन बेहद ही स्लिम प्रोफाइल के साथ मिलने वाला है जिसकी साइज केवल 0.789 सेंटीमीटर बताया गया है यह फोन वजन के मामले में भी काफी हल्का है यह केवल 199 ग्राम वजन का है।

Vivo T4 5G Battery और Charging Details

फोन को बड़ी आकर्षक बनाने के लिए VIVO कंपनी द्वारा 7300mAh की बैटरी दिया गया है यह मिड रेंज में आने वाली बड़ी Phone’s से शामिल है कंपनी द्वारा इसमें 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी प्रदान किया गया है VIVO द्वारा कहा गया है कि फोन 8.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम भी पूर्ति कर सकता है कंपनी ने यह भी कहा है कि कुछ निर्धारित परिस्थितियों में फोन को 2 दिन भी चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है।

Vivo t4 5g battery,Vivo t4 5g launch,Vivo T4 price,Vivo T4x 5G,Vivo T4 5G Flipkart,Vivo T4 5G Processor,Vivo T4 5G specifications,Vivo T4 5G price in India Flipkart,Vivo T4 5G price in India Flipkart,Vivo t4 Flipkart,Vivo T4x 5G,Vivo T4 5G amazon,Vivo T4 5G Release date,Vivo T4 5G launch date in India Flipkart,Vivo T4x 5G price,Vivo T4 Ultra,Vivo T4 5G,Vivo new phone,vivo new 5g phone,vivo latest phone,vivo new smart phhone,vivo5g phone,vivo t4 phone
Image Source : @VIVO

फोन में Bypass Charging का भी सपोर्ट लगाया गया है यानी गेम खेलते समय अगर आप फोन को चार्ज करना चाहते हैं तो फोन गर्म नहीं होगा इसके अलावा रिवर्स चार्जिंग फीचर भी इसके साथ दिया गया है।

Vivo T4 5G Performance और Processor

इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s चिपसेट को बनाया गया है जो 4nm प्रोसेसिंग पर बना हुआ है। जो नयी जनरेशन के लिए बेहतर फ़ोन कहा जाता हैं जिसमें परफॉरमेंस और प्रोसेसर के लिए बेहतर मना जाता है और इसमें बहुत स्मोथ और बेस्ट परफॉरमेंस के साथ चल सकता हैं और गेमिंग में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता हैं।

Vivo T4 5G Camera Setup

Vivo T4 5G की कैमरा की बात किया जाए तो इसमें में कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें SONY के IMX882 सेंसर को लगाया गया है जिससे इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी आराम से कर सकता है।

Vivo T4 5G RAM और Storage

Vivo T4 5G RAM Storage की बात किया जाए तो इसमें आपको 12GB Ram के साथ 256 GB Internal Storage दिया गया है जिसमें आपकी स्टोरेज की चिंता बिल्कुल भी नहीं रहने वाली है और आपके मोबाइल फोन को हैंग होने से भी बचाने के लिए आपको इसमें 12GB की रैम दिया गया है।

Vivo T4 5G Display और Design

Vivo T4 5G की स्क्रीन की बात किया जाए तो इसमें आपको 6.77inch के AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा रहा है जिसे काफी स्मूद बताया गया है।

Vivo T4 5G Web Story

Vivo T4 5G मिलेगा 7300mAh बैटरी, 90W चार्जिंग के साथ देखे पूरी जानकारी.

Disclaimer:

इस लेख में दी गई जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध स्रोतों, मीडिया रिपोर्ट्स और Vivo कंपनी द्वारा जारी की गई जानकारियों पर आधारित है। स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स या उपलब्धता में समय के साथ बदलाव हो सकते हैं। हम किसी भी तरह की जानकारी की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देते। कृपया खरीदारी से पहले संबंधित वेबसाइट या अधिकृत डीलर से पुष्टि अवश्य करें।

Vivo T4 5G FAQs :

Q1. Vivo T4 5G की लॉन्च डेट क्या है?
22 अप्रैल 2025 को लॉन्च हुआ है।

Q2. क्या Vivo T4 5G में 5G नेटवर्क सपोर्ट है?
हाँ, यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Q3. Vivo T4 5G की बैटरी कितनी mAh की है?
7300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Q4. क्या इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है?
हाँ, 90W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Q5. कैमरा क्वालिटी कैसी है?
50MP Sony सेंसर के साथ 4K रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है।

Q6. क्या इसमें गेमिंग के लिए कोई खास फीचर है?
हाँ, बायपास चार्जिंग और Snapdragon 7s प्रोसेसर इसे गेमिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Q7. फोन की कीमत कितनी है?
फोन की अनुमानित कीमत ₹25,000 के अंदर है।

Q8. कहां से खरीद सकते हैं Vivo T4 5G?
Flipkart और Vivo की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : OPPO K13 5G भारत में इस दिन से धमाकेदार लॉन्च – जानें Price, Features, Offers and Camera Details

Mobile Recharge Plan क्यों होते जा रहे हैं महंगे, क्या फिर से बढ़ाने वाले हैं दाम?

Pooja Gupta

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment