Surya Comeback With Retro: कंगुवा के जबरदस्त Failure के बाद Retro से हिंदी में हाथ आजमाएंगे सूर्या।

By
Last updated:

Surya Comeback With Retro का चेहरा हिंदी ऑडियंस में ठीक-ठाक पहचाना जाता है मगर इस पहचान को एक बड़ी हिंदी हिट फिल्म देने में वो अभी तक कामयाब नहीं हो पाए हैं अपनी पिछली पैन इंडिया फिल्म कंगुवा डिजास्टर साबित हुई थी लेकिन Retro से सूर्या एक बार फिर से पैन इंडिया के साथ हाथ आजमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसका ट्रेलर हाल ही में आया है।

Surya Comeback with Retro क्या बॉक्स ऑफिस पर करेंगे वापसी।

तमिल सुपरस्टार सूर्या की हिंदी फिल्म लवर्स में पहचान नई नहीं है खासकर विक्रम फिल्म की पैन इंडिया कामयाबी के बाद लोग उन्हें अच्छे से पहचानने लगे हैं इससे पहले लॉकडाउन में उनकी दो फिल्में सोरारई पोटरु और जय भीम OTT पर हिंदी में खूब देखी गई है।

Surya With Retro में सूर्या का रावड़ी अवतार।

अपनी नई फिल्में सूर्य एक ऐसे गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं जो अपना खोया प्यार पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है फिल्म के डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज है जिन्होंने जिगरठंडा रजनीकांत स्टारर पट्टा और धनुष की जगामे ठंडीरम जैसी फ़िल्में बनाई है।

हिंदी में रिलीज के जरिए पैन इंडिया सक्सेस की तलाश में Surya

Retro में कार्तिक सूर्या को लेट 80s और 90s वाले स्टाइल के गैंगस्टर के रोल मैं लेकर आ रहे हैं फिल्म से सूर्य का पहला लुक सामने आते ही उनके फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड होने लगे थे फिल्म में सूर्य के साथ पूजा हेगडे है जो साउथ में पापुलर एक्ट्रेस है Retro के ट्रेलर में सूर्या का एक्शन उनका गैंगस्टर स्टाइल और स्वैग एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहा है।

Surya Comeback With Retro से हिंदी में कामयाबी की तलाश।

Retro का ट्रेलर हिंदी मूवी रिलीज किया गया है और सूर्य इस फिल्म से हिंदी ऑडियंस को भी अपील करने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि उनकी इस फिल्म की चर्चा हिंदी ऑडियो में तो बिल्कुल गायब है रेडियो का हिंदी ट्रेलर डायलॉग बाजी और गानों में ऑथेंटिक नहीं लग रहा और इसलिए यह कनेक्ट नहीं कर पा रहा अब आगे देखना होगा की फिल्म क्या पैन इंडिया पहचान बना पाती है या नहीं।

Surya तमिल में एक बड़ा नामी स्टार है।

सूर्या एक तमिल स्टार है और बहुत दमदार एक्टर है लेकिन उनके स्टारडम पिछले कुछ वक्त से उस तरह नहीं चमक पा रहा जैसे दूसरे स्टार्स कामयाबी पा रहे हैं तमिल इंडस्ट्री को ऊपर आने के लिए भी बड़ी पन इंडिया कामयाबी की जरूरत है जबकि इस इंडस्ट्री से रजनीकांत कमल हसन और विजय जैसे पॉपुलर नाम के अलावा कोई नया नाम पर इंडिया सक्सेस नहीं पा सकता है अब देखना होगा कि क्या Retro से सूर्या इन स्टार्स में शामिल हो पाते हैं या नहीं।

डिस्क्लेमर:
यह लेख विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया चर्चाओं पर आधारित है। इसमें व्यक्त विचार लेखक के निजी विश्लेषण पर आधारित हैं। फिल्म की वास्तविक सफलता या असफलता बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी।

इसे भी पढ़ें: Raid 2 vs Bhootnii में से कौन बनेगी ब्लॉकबस्टर देखे पब्लिक का Reaction.

Farzi 2 Release Date को लेकर बड़ी खबर – Shahid Kapoor की धमाकेदार वापसी तय

Ground Zero Box Office Collection: ग्राउंड जीरो ने कमाए इतने करोड़, इमरान हाशमी के करियर को क्या देगा बूस्ट!

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment