भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद झूमा Stock Market, सेंसेक्स ने 1780 अंक की चढ़ाई निफ्टी हुई 24500 के पार।

By
On:

Stock Market Today: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम होने के बाद Share Market में काफी बेहतरीन उछाल देखने को मिला. गिफ्ट निफ्टी भी सुबह करीब 7:55 पर 496 अंक उपर चढकर 24562 के स्तर पर कारोबार कर रहा था उसी समय भारतीय Share Market के मजबूती से खुलने का भी संदेह दे रहा था और ऐसा हुआ भी क्योंकि Market खुलते ही भारतीय Share Market 1780 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ खुला।

सीजफायर के बाद Stock Market में आई मजबूती।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होते ही सीमा पर तनाव कम होने लगा. सोमवार को पहली बार खुले Share Market में शानदार रौनक देखने को मिल रही है हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत करीब 9:30 बजे सेंसेक्स में लंबी उछाल लगाते हुए 1780 अंक से ज्यादा यानी 2.25% की बढ़त के साथ 81240.58 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 549 अंक यानी 2.29% से उपर चढ़कर 24557 पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

बॉर्डर पर तनाव कम होने से मजबूत हुआ Stock Market।

आज Market में विदेशी निवेशकों का रुख कंपनियों की चौथी तिमाही की नतीजा और चीन और अमेरिका के व्यापारिक समझौते पर बनी सहमति की वजह से वैश्विक के साथ ही घरेलू Share Market में उत्साह देखा जा रहा है. निफ्टी सुबह 7:50 पर 496 पॉइंट ऊपर चढ़कर 24560 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि डाउ जॉन्स करीब 400 अंक ऊपर उछला. इसके बाद से भारतीय Share Market में काफी तगड़ी मजबूती के साथ खुलने का संकेत मिल रहे था और वैसा देखा भी गया।

ग्लोबल Stock Market में भी देखी गई तेजी।

शुक्रवार को अमेरिकी Stock Market में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था. S&P 500 में 0.69 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी जबकि डाउ जॉन्स 0.30% फिसल गया था इसी हफ्ते वॉलमार्ट, अलीबाबा और जेड डॉट कॉम के रिजल्ट आयेंगे इसके अलावा अमेरिका का महंगाई के आंकड़े मंगलवार को भी जारी किए जाएंगे।

बाजार का जानकारो का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के तनाव का Share Market पर शॉर्ट टर्म असर रहने वाला है उसकी वजह से विदेशी निवेशकों का लगातार भरोसे का बरकरार रहना इसके साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से लगातार की जा रही खरीदारी से भी इंडेक्स को मदद मिल रही है।

Disclaimer: यह जानकारी बाजार रुझानों और समाचार स्रोतों पर आधारित है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सोनी ने मारी बाजी, चांदी भी हुई सस्ती।

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment