Stock Market: मार्केट खुलते ही 300 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 24400 के हुई पार।

By
Last updated:

Stock Market की बात की जाए तो वैश्विक बाजार की तो पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबार वाले दिन यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था 500 के करीब S&P 1.47% उपर चढकर 5687.67 के स्तर पर बंद हुआ था।

Stock Market Today भारत पाक तनाव के बीच मजबूत हुआ मार्केट।

भारत और पाकिस्तान तनाव और अमेरिकी टैरिफ के बीच ग्लोबल मार्केट में मजबूती के साथ सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है Sensex करीब 300 अंक ऊपर चढ़ गया है जबकि निफ्टी भी 24400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है सुबह करीब 10 बजे 80665.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था इसी तरह  Nifty 50 भी 24419.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा था इससे पहले शुक्रवार को Nifty All Time High 26287.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था यानी पिछले सत्र की तुलना में निफ्टी अब 1930.65 अंक दूर है।

Share Bazar में आया उछाल।

इससे पहले गिफ्ट निफ़्टी फ्यूचर सुबह करीब 7:00 बजे 100 अंक उछलकर 23513 के स्तर पर आ गया था वैश्विक बजारों की बात कर तो पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबार वाले दिन से शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था जबकि डाउ जॉन्स 1.38% उछलकर 41327.43 के स्तर पर आ गया था इसी तरह नैस्डे कंपोजिट 1.50% की बढ़त के साथ 17977.73 के स्तर पर बंद हुआ था।

Stock Market Today जारी होंगे तिमाही नतीजे।

निफ़्टी बैंक आज फोकस में है क्योंकि एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक की तिमाही नतीजे आने के बाद उसके रुझान दिखेंगे इन्वेस्टर आज जिन कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणामों पर नजर रखेंगे इनमें शामिल है इंडियन होटल और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के साथ ही वायदा बाजार से Coforge और CAMS है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है। Share Bazar में निवेश जोखिमों से जुड़ा होता है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें। लेख में उल्लिखित किसी भी Stock या कंपनी का उल्लेख निवेश सलाह नहीं माना जाना चाहिए। शेयर बाजार की चाल वैश्विक घटनाओं, आर्थिक नीतियों और अन्य बाहरी कारकों से प्रभावित होती है। लेखक या प्रकाशक किसी भी वित्तीय हानि के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Holiday: इस हफ्ते में तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, क्या अक्षय तृतीया पर खुलेगा स्टॉक मार्केट!

Mock Drill Alert के साथ 7 मई को गूंजेगा खतरे का सायरन। देखें पूरी जानकारी?

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment