Stock Market Holiday के चलते इस बार 3 दिन बंद रहेगा भारतीय शेयर बाजार. 1 मई को Stock Market बंद है क्योंकि इस दिन Maharashtra Day है 1960 में Maharashtra अलग होकर अस्तित्व में आया था Bombay Stock Exchange (BSE) और National Stock Exchange ( NSE ) दोनों मुंबई में ही स्थित है जिसके चलते ये दोनों Stock Market 1 मई को बंद रहेंगे।
Stock Market Holiday के चलते तीन दिन बंद रहेगा मार्केट।
आमतौर पर भारतीय शेयर बाजार राष्ट्रीय अवकाश के दिन बंद रहता है इस हफ्ते 28 अप्रैल से लेकर 4 मई के बीच तीन दिन Market बंद रहेगा जिसमें एक खास दिन जैसे श्रम दिवस और महाराष्ट्र दिवस शामिल है शेयर बाजार में छुट्टियां बैंकों या फिर पब्लिक Holiday से अलग होता है इसलिए बाजार में ट्रेडिंग किसी खास दिन ही या बाजार में छुट्टी की वजह से नहीं होती।
Stock Market Holiday के चलते 1 मई को रहेगा बंद Market।
1 मई को Stock Market बंद है क्योंकि इस दिन Maharashtra Day है 1960 में महाराष्ट्र अलग होकर अस्तित्व में आया था Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange दोनों ही मुंबई में स्थित है इसलिए बाजार में इस दिन छुट्टी रहती है।
इस हफ्ते तीन दिन छुट्टी है Stock Market में।
इसके अलावा Share Market इस हफ्ते 3 मई और 4 मई को भी बंद रहेगा क्योंकि शनिवार और रविवार है 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर शेयर बाजार बंद नहीं रहेगा.तीसरा चंद्र दिवस यह हिंदू कैलेंडर में वैशाख महीने के उज्जवल आधे के तीसरे दिन पड़ता है अक्षय शब्द का अर्थ है आनंद या कभी काम न होने वाला और तृतीय का अर्थ है।
देखिए 2025 में Stock Market Holiday ।
महाराष्ट्र दिवस 1 मई 2025
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025
गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025
महात्मा गांधी जयंती/दशहरा 2 अक्टूबर 2025
दिवाली लक्ष्मी पूजा 21 अक्टूबर 2025
दिवाली बाली प्रतिपदा 22 अक्टूबर 2025
प्रकाश गुरपुरब श्री गुरु नानक देव 15 नवंबर 2025
क्रिसमस 25 दिसंबर 2025
मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर 2025
इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: जानिए आपके शहर में कितने में बिक रहा है 1 ग्राम सोना, फटाफट करें यहां चेक।
Stock Market: मार्केट खुलते ही 300 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 24400 के हुई पार।