Raid 2 Box Office Collection बात की जाए तो फिल्म ने दो दिन में अपना बजट का 75% से ज्यादा हिस्सा निकाल लिया है अब आने वाले समय में ये फिल्म हिट नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।
Raid 2 बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका।
अजय देवगन की Raid सीरीज की दूसरी Raid 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई करती जा रही है फिल्म ने महज दो दिनों में अपना बजट का 75% से ज्यादा हिस्सा निकाल लिया है अब यह फिल्म ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में जाने वाली है।
Ajay Devgan की Raid 2 फिल्म लगातार कर रही है कमाई।
अजय देवगन की फिल्म Raid 2 जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि यह फिल्म छावा के बाद दूसरी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है 2025 में छावा फिल्म ने अच्छा कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया था उसी को बीट करने के लिए Raid 2 अब आ चुकी है।
Raid 2 Box Office Collection देखे यहां रिकॉर्ड।
अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच कमाल की डायलॉग बाजी सिंघम एक्टर की आंखों से निकली एक्टिंग और छापे की कमाल की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है साल 2018 की Raid का सेकंड पार्ट Raid 2 थिएटर में 1 मई को रिलीज हो चुकी है और आते ही पैसे छापने शुरू भी कर दिया है।
Raid 2 Box Office Collection ये रही कमाई।
फिल्म की ओपनिंग डे कमाई से जुड़ा ऑफिशल डाटा सामने अब आ गया है रिपोर्ट के मुताबिक Raid 2 ने अजय की पिछली बड़ी रिलीज तान्हाजी 15.10 करोड़, और दृश्यम 15.38 करोड़ और शैतान 15.21 करोड़ को ओपनिंग डे कलेक्शन को मात देते हुए 19.71 करोड़ रुपए की कलेक्शन की है।
फिल्म की दूसरे दिन की कमाई का डाटा आ गया है 4:00 बजे तक फिल्म की 2.61 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है टोटल कलेक्शन 22.32 करोड़ पर पहुंच चुका है आज के आंकड़े अब तक पुरे नहीं आये है इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं।
Raid 2 Budget and WorldWide Collection
रिपोर्ट के मुताबिक Raid 2 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 25.75 करोड़ रुपए की कमाई की है इसमें आज का अभी तक का कलेक्शन जोड़ दे तो 28.36 करोड़ रुपए पहुंच चुका है रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को करीब 40 करोड़ रुपए में तैयार किया गया यानी फिल्म ने बजट का 75% से अधिक हिस्सा निकल चुकी है इसे देखकर लग रहा है कि अजय देवगन और विकी कौशल की छावा के बाद दूसरी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।
Disclaimer: उपरोक्त बॉक्स ऑफिस आंकड़े विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और शुरुआती अनुमानों पर आधारित हैं। आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार करें।
इसे भी पढ़ें: Hit 3 Movie Review को लेकर नानी ने पर्दे पर काटा गदर।
रिलीज से पहले राजकुमार राव की फिल्म Bhool Chuk Maaf ने कमाए इतने!