Panchayat Season 4 Teaser के साथ सचिव जी फिर मचाएंगे धमाल देखे कब होगी Release?

By
On:

Panchayat Season 4 Teaser Out: प्राइम वीडियो के तरफ से रिलीज कर दिया गया है फिर से आने वाला है Panchayat Season 4 जीतू भैया सचिव जी बनाकर फिर से फुलेरा में अपने दमदार एक्टिंग के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है देखिए कब आएगी यह सीरीज और कौन-कौन हो सकते हैं इसके मुख्य किरदार और कैसे बढ़ेगी आगे की कहानी।

कब आएगी पंचायत सीजन 4 (When Release Panchayat Season 4?)

Teaser में साफ-साफ दिखाई गया है कि Panchayat Season 4 का रिलीज डेट 2 July 2025 को रखा गया है जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 2 July को रिलीज किया जाएगा नए सीजन में चुनावी रंजिश और फेर बदल सचिन जी के लव एंगल को भी दिखाया जाएगा।
फाइनली पंचायत के नए सीजन यानी Panchayat Season 4 Release Date 2 July 2025 को है।

Panchayat की कहानी की सरलता से पहुंची लोगों के दिल तक

उन्होंने आगे कहा हमेशा से प्राइम वीडियो में हमें यह विश्वास रहा कि अपनी जुड़ी जड़ों से जुड़ी कहानियों को सच्चाई के जरिए लोगों तक पहुंचाई जाती है वह लंबे समय तक दिलों पर असर डालती है पंचायत में इस बात को बेहतरीन तरीके से करके एक उदाहरण सेट कर दिया कैसे कहानी में प्रामाणिकता और सरलता से जुड़ाव हटाकर यह हर दिल तक पहुंचती है और संस्कृति घटना बन जाते हैं।

Panchayat Season 4 Teaser Out

प्राइम वीडियो ने आज वेब सीरीज Panchayat 4 Teaser लोगों के सामने पेश कर दिया है या Teaser वर्ल्ड ऑडियो विजुअल इंटरटेनमेंट समिति (Waves) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया है जिसे दर्शकों को जबरदस्त एक्साइटमेंट जगह कर रख दिया है।

Panchayat सीरीज ने दर्शकों के दिलों में बनाया खास जगह

सबके दिलों पर राज किया Panchayat वेब सीरीज द मेकिंग ऑफ़ पंचायत ग्रास रूट स्टोरी लाइनिंग पर एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन ने दर्शको के रचनात्मक यात्रा के पीछे की कई तरह के झलके दिखाई गई है इस बातचीत के दौरान यह बताया गया की Panchayat जैसी सीरीज ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाकर अपनी छाप छोड़ दी है चर्चा के अंत में Panchayat Season 4 Teaser का फर्स्ट लुक यानी Teaser को खास तौर पर लंच किया गया है जिसे देखकर दर्शकों में एक जबरदस्त उत्साह और बढ़ गई है।

Panchayat 4 Teaser
Image Source: @Prime Video

चर्चा में पंचायत के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार , रघुवीर यादव और सुनीता रजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार भी मौजूद थे बातचीत में प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेघानी ने Publish किया इस दौरान सभी ने बताया कि कैसे गांव की सादगी और असली और जमीन से जुड़ी हुई कहानी को Panchayat Web Series के ज़रिए लोगों तक पहुंचाया गया है।

Panchayat Season 4 Teaser

The Viral Fiver (TVF) द्वारा प्रोड्यूस की गई Panchayat Web Series को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार मिलकर बनाया है इसकी कहानी चंदन कुमार द्वारा लिखी गई है और निर्देशक दीपक कुमार द्वारा इसे निर्देशित किया गया है और इसका अगला सीजन यानी की Panchayat Season 4 अपने पुराने अंदाज के साथ और सचिव जी के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है इस वेब सीरीज के हर कास्ट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित एक इवेंट WAVES एक एनुअल इवेंट है जो मनोरंजन जगत में क्रिएटिविटी और इनोवेशन का जश्न को मनाया जाता है इस SUMMIT में अलग-अलग क्षेत्र के कलाकार और क्रिएटर और फिल्म इंडस्ट्री प्रोडक्शन और प्रोफेशनल्स को एक साथ लाया जाता है, जिससे कला और मनोरंजन की दुनिया में एक नया मंच प्रस्तुत किया जाता है।

Disclaimer:
इस लेख में दी हुई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के पोस्ट द्वारा ली गई है इसमें दी हुई जानकारी कोई भी स्पॉयलर या किसी तरह की वेब सीरीज के रिलीज होने से पहले की जानकारी नहीं बताई गई है इस लेख को जानकारी हेतु प्रस्तुत किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Prithvi Shaw Girlfriend का फोटो हुआ वायरल।

Hit 3 Movie Review को लेकर नानी ने पर्दे पर काटा गदर।

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment