OPPO K13 5G अब भारत में लांच होने को तैयार है अगर आप भी किसी 5G मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो तो OPPO K13 5G की सेल 25 अप्रैल 2025 से Flipkart और OPPO के E-Store पर शुरू होने के तैयार है इसकी शुरुआती दाम 16999 रुपये से शुरू होने वाली है।
OPPO K13 5G भारत में 25 April 2025 से लॉन्च किया जायेगा इसकी कीमत की बात किया जाए तो यह स्मार्टफोन सिर्फ 16999 रुपये में फ्लिपकार्ट और oppo e-Store पर उपलब्ध होगा, OPPO K13 5G एक Premium Design में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिप और 7000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध होने वाला है।
OPPO K13 5G Features
OPPO K13 5G में 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज उपलब्ध कराए गए हैं OPPO K13 5G को भारत में 1699 की शुरू किया गया है यह स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ 2 Storage कॉन्फ़िगरेशन में 128GB और 256GB में 16999 रुपये से शुरुआती कीमत पर दिया जा रहा है।
- 8GB Ram के साथ 128GB Storage वाली OPPO K13 की कीमत 16999 रुपये है
- 8GB Ram के साथ 256GB Storage वाली OPPO K13 की कीमत 18999 रुपये है।
फोन में भी कई तरह के AI क्षमताओं के साथ 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है
OPPO K13 5G पर मिल रहे ऑफर्स
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है इस ऑफर के तहत कस्टमर को कई बैंक कार्ड के माध्यम से ₹1000 तक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है इसके अलावा इस फोन के लिए आप 6 महीने तक नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी दिया जा रहा हैं।

OPPO K13 5G के कलर ऑप्शंस और उपलब्धता
अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप OPPO की सेल 25 अप्रैल 2025 के दोपहर 12:00 से Oppo e-Store और Flipkart जैसे वेबसाइट पर शुरू होने वाली है इसके दो कलर अवेलेबल होने वाले हैं आइसी पर्पल और प्रिज्म ब्लै दोनों कलर 25 अप्रैल से लॉन्च हो जाएंगे।
OPPO K13 5G Camera
OPPO K13 5G में डुअल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें एक रेयर पैनल भी है इसका एक मुख्य स्क्वॉवल कैमरा आइलैंड है जिसमें एक ड्यूल कैमरा सेटअप भी उपलब्ध कराया गया है इसमें 120Hz रिफ्रेशर रेट के साथ 6.67 इंच अमोलेड फ्लैट डिस्प्ले भी दिया गया है oppo ने डिस्प्ले को सुपर स्मूथ और सुपर ब्राइट बनाया हुआ है इसके साथ ही डिवाइस में अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए गए हैं।
OPPO K13 5G की फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको फ्रेंड कैमरा में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP के कैमरा भी दिया गया है।
OPPO K13 5G Battery और Charging
OPPO K13 5G बैटरी की बात कर तो इस डिवाइस में 7000mAh की बड़ी बैटरी को भी दिया गया है जिसमें 80 वॉट सुपर वोल्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
OPPO कंपनी के मुताबिक के OPPO K13 5G केवल आधे घंटे यानी 30 मिनट में 62% तक फोन को चार्ज कर सकने वाला सक्षम बताया गया है।
डिस्क्लेमर।
यदि आप बजट फ्रेंडली मोबाइल देख रहे हैं तो ये आपके लिए एक बार अच्छा विकल्प साबित हो सकता है लेकिन मोबाइल खरीदने से पहले आप अपने स्तर पर इसे अपने से जांच जरूर लें और इसकी परफॉर्मेंस के साथ-साथ इसकी रिव्यू और OPPO के ऑफिसियल वेबसाइट को भी जरूर देखें।
इसे भी पढ़ें: धांसू कैमरे और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Vivo का Vivo v50e स्मार्टफोन
सिर्फ ₹6000 में लेकर आए नया स्मार्टफोन 5200 mAH की बैटरी के साथ लांच हुआ POCO C71.
Vivo T4 5G लॉन्च: जानिए कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी