Kesari Chapter 2 जलियांवाला बाग कांड से जुड़ी अनसुनी कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आई केसरी 2 पहले ही दिन से ऑडियंस को पसंद आने लगी है और इसका फायदा फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है Kesari Chapter 2 Box Office Collection पहले दिन बहुत साधारण शुरुआत के बाद छह कुमार की फिल्म केसरी 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा जब मिलने लगा है।
Kesari Chapter 2 Box Office Collection: दर्शकों के तारीफों का फिल्म को मिला फायदा।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 पहले दिन से ही लोगों को अच्छे लगने लगी है जिसके चलते साधारण शुरुआत के बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म Kesari Chapter 2 ने अच्छा जंप लेते हुए काफी तगड़ी कमाई कर दी है शुक्रवार को काफी अच्छा रिस्पांस के साथ ही थिएटर में रिलीज हुई केसरी 2 अब 25% से ज्यादा के जंप के साथ फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Kesari Chapter 2 Sunday Collection: अक्षय की फिल्म केसरी 2 का सन्डे कलेक्शन।
शुक्रवार को अक्षय कुमार की फिल्म Kesari Chapter 2 ने 7.84 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी जी इसमें फिल्म की एडवांस बुकिंग से ज्यादा थिएटर में रिलीज के दिन बुके हुए टिकट्स का योगदान रहा पहले दिन मिले पॉजिटिव वर्क ऑफ माउथ का फायदा Kesari Chapter 2 को शानदार मिला और शनिवार के दिन इसका काफी अच्छा फायदा हुआ और 25% के जंप के साथ दूसरे दिन शनिवार को 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और साथ ही संडे बॉक्स ऑफिस का अनुमान बताते हैं कि तीसरे दिन अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर 20% से ज्यादा का जंप लिया संडे को फिल्म ने 12 करोड़ रुपए से ज्यादा के कलेक्शन किया और तीन दिन में केसरी 2 का कलेक्शन 30 करोड़ पैसे ज्यादा हो गया है।
Kesari Chapter 2: कम कमाई के बाद भी है फायदे में अक्षय कुमार की फिल्म ।
अक्षय कुमार के स्टारडम के लिहाज से देखे तो पहले वीकेंड में 30 करोड़ का आंकड़ा छोटा जरूर नजर आता है मगर इसमें ये फैक्टर जोड़ना बेहद जरूरी है कि अक्षय कुमार पिछले 3 साल से बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से स्ट्रगल कर रहे हैं और इसी साल की शुरुआत में उनकी फिल्में स्काईफोर्स कोई कमाल करने में नाकामयाब रही है।
Akshay Kumar Box Office Collection: पिछले 3 साल से कर रहे हैं स्ट्रगल।
अक्षय कुमार की फिल्में करीब एक दशक पहले 30 करोड़ रुपए की रेंज में वीकेंड कलेक्शन किया करती थी लेकिन 3 साल में 10 फ्लॉप फिल्में दे चुके अक्षय कुमार की नई फिल्म को लेकर शुरुआत में ऑडियंस का संशय समझा जा सकता है इसलिए शुक्रवार के मुकाबले पहले दो दिनों में कैसी तू की कमाई का लगातार विरोध दिखाना बॉक्स ऑफिस के लिए एक अच्छा संकेत है क्योंकि पिछले 3 सालों में अक्षय कुमार की कोई भी फिल्में वीकेंड में 30 करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पाई है।
Kesari Chapter 2: क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला अच्छा रिस्पांस।
इससे यह पता चल रहा है कि जनता में कैसी तू को लेकर पॉजिटिव माहौल है और लोग फिल्म को एक मौका दे रहे हैं सोमवार को अगर अक्षय कुमार की फिल्म शुक्रवार के मुकाबले बेहद कम गिरावट के साथ आगे बढ़ती है तो यह तय हो जाएगा किया थिएटर में लंबी चलने वाली फिल्म है Kesari Chapter 2 के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि अगले लगभग 10 दिनों में इसके सामने कोई दूसरी बड़ी बॉलीवुड फिल्म नहीं आने वाली है ऐसे में अगर जनता का सपोर्ट ऐसे ही मिलता रहा तो कैसी टू बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा टोटल खड़ा कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: Jaat Box Office Collection : सनी देओल की फिल्म JAAT ने लगाई बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी।
कंगुवा के जबरदस्त Failure के बाद Retro से हिंदी में हाथ आजमाएंगे सूर्या।