Jasprit Bumrah Comeback MI vs RCB Clash : आज IPL 2025 का 20वा मुकाबला Mumbai Indians और Royal Challengers Bengaluru के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा इस मुकाबले में सब की नजरे जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah Comeback MI vs RCB Clash ) पर रहने वाली है।
IPL 2025 का 20वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच।
भारत का खेल महोत्सव IPL2025 शुरू हो चुका है इसका 20वां मुकाबला Mumbai Indians और Royal Challengers Bengaluru के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा इस मुकाबले में भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Comeback MI vs RCB Clash ) की वापसी हो रही है वे काफी लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे थे अब वे पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
H2H MI vs RCB: हर बार मुंबई हावी रही है बेंगलुरु पर।
आईपीएल के इतिहास में Mumbai Indians और Royal Challengers Bengaluru पर पूरी तरह से हावी रही है दोनों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें Mumbai Indians ने 19 मुकाबले में जीत हासिल की है और 14 मुकाबले में Royal Challengers Bengaluru ने अपने नाम की है और वानखेड़े स्टेडियम पर अब तक दोनों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से मुंबई इंडियंस ने 8:3 से आरसीबी पर लीड बनाई हुई है।
Pitch Report वानखेड़े है बल्लेबाज़ी पिच।
अगर बात करें पिच रिपोर्ट की वानखेड़े के मैदान औसतन स्कोर होता है इसमें पहली पारी में औसतन 180 रन बनते हैं और साथ ही दूसरे पारी में इसका औसतन स्कोर 170 रन है जो भी टीम इस मैदान पर टॉस जीतेगी वो चाहेगी कि बैटिंग करें और एक अच्छा टोटल बना कर डिफेंड करें।
इन खिलाड़ियों पर रहने वाली है सब की निगाहें।
IPL 2025 का 20वां मुकाबला MIvsRCB के बीच खेला जाएगा इस मुकाबले में सब की निगाहें जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा और भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है खासकर जसप्रीत बुमराह पर सबकी निगाहें रहने वाली किउकी की वे इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं।
ये हो सकती है MIvsRCB के संभावित प्लेइंग इलेवन।
Mumbai Indians Playing 11।
रोहित शर्मा
विल जैक
क्रेन रिंगटोन
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या(C)
नमन धीर
राज बावा
मिचेल सेंटनर
दीपक चाहर
जसप्रीत बुमराह
ट्रेंट बोल्ट
विग्नेश पुत्तुर।
Royal Challengers Bengaluru Playing 11।
फ्लिप सॉल्ट
विराट कोहली
देवदत्त पार्टिकल
रजत पाटीदार(C)
लियोन लाइमस्टोन
जितेश शर्मा
टीम डेविड
क्रुनल पंड्या
भुनेश्वर कुमार
जोस हेजलवुड
यश दयाल
सुयश शर्मा।
मुंबई अपने घर पर जीत से करेंगी बुमरह का आईपीएल 2025 में स्वागत।
IPL 2025 का 20वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा दोनों टीमों ने अब तक चार और तीन मुकाबले खेले हैं मुंबई इंडियंस ने चार मुकाबले में तीन हार और एक जीत के साथ 8वें पायदान पर है और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु तीन मुकाबले में दो जीत और एक हार के साथ तीसरे पायदान पर है।