House Arrest Controversy मामले में उल्लू एप ने मांगी सभी से माफी।

By
Last updated:

House Arrest Controversy: उल्लू एप पर Stream हो रहा Ajaz Khan का शो House Arrest को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है इस कंट्रोवर्सी के सामने आने के बाद Ullu App ने बजरंग दल और सभी से माफी मांग ली है।

House Arrest Controversy पर हुआ चौतरफा विरोध।

Digital Platform Ullu App पर Telecast ही रही House Arrest शो को लेकर चौतरफा विरोध और आक्रोश देखने को मिल रहा है मामले को लेकर एजाज खान और निर्माता को समन भी जारी हो चुका है Ullu App ने शो के सारे एपिसोड हटाने के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल से माफी मांगी है।

Ullu App ने मांगी माफी।

Ullu App ने सभी से माफी मांगते हुए लिखा हम सबको सूचित करते हैं कि House Arrest Show के सभी Episode 3 से 4 दिन पहले ही हटा दिए गए हैं ये रिलीज आंतरिक टीम की अनदेखी और लापरवाही का नतीजा था जिसे हम मानते हैं. कानून का पालन करने वाली संस्था के रूप में हम Show के रिलीज से हुई किसी भी असुविधा के लिए हम सभी से माफी मांगते हैं हम इस मामले को ध्यान में लाने के लिए अपनी सतर्कता और सक्रिय नजरिया की सराहना करते हैं एक बार फिर हम इसकी वजह से हुई किसी भी तरह की परेशानी या बाधा के लिए अफसोस जाहिर करते हैं।

House Arrest Controversy पर बजरंग दल ने की थी शिकायत।

धार्मिक भावनाओं को आहत करने और महिलाओं के अश्लील चित्रण के आरोप के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम की शिकायत के आधार पर मुंबई की अंबोली पुलिस ने प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और Host एजाज खान के खिलाफ 2 मई को FIR दर्ज की पुलिस ने बीएनएस की धारा लगाकर केस फाइल किया।

House Arrest Controversy पर क्या बोले बजरंग दल कार्यकर्ता गौतम।

गौतम सांवरिया आरोप है की प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान की मिलीभगत है ऐसा कंटेंट तैयार किया जो महिलाओं का अपमान करता है और साथ ही समाज में गलत मैसेज देता है जब उन्होंने Ajaz Khan से इस पर बात करनी चाहि तो उन्हें कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला इसके बाद हिंदू संगठन बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को Ullu App के अंधेरी पश्चिम स्थित कार्यालय में एक लिखित आवेदन देखकर House Arrest सीरीज को बंद करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी।

Disclaimer: यह जानकारी मात्र तथ्यात्मक रिपोर्टिंग हेतु प्रस्तुत है। हमारा उद्देश्य किसी भी व्यक्ति, धर्म या संगठन की भावना को ठेस पहुँचाना नहीं है। यदि किसी को इससे आपत्ति हो, तो हम खेद प्रकट करते हैं।

इसे भी पढ़ें: House Arrest Controversy पर महिला आयोग ने की शो को बैन करने की मांग,विवाद के बाद Ullu ने हटाया वीडियो।

रिलीज से पहले राजकुमार राव की फिल्म Bhool Chuk Maaf ने कमाए इतने!

Operation Sindoor के चलते Bhool Chuk Maaf की रिलीज टली,जानिए अब कब होगी रिलीज।

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment