House Arrest Controversy पर महिला आयोग ने की शो को बैन करने की मांग,विवाद के बाद Ullu ने हटाया वीडियो।

By
Last updated:

House Arrest Controversy एजाज खान का रियलिटी शो हाउस अरेस्ट इस वक्त विवादों में है जिसके चलते Ullu ने शो का एक वीडियो अपने App से हटा दिया है।

House Arrest Controversy पर Ullu ने हटाया वीडियो।

Ullu App ने अपने प्लेटफार्म से House Arrest रियलिटी शो के विवादित वीडियो को हटा दिया है एजाज खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं हाल ही में इस रियलिटी शो के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट्स लड़कियों से कपड़े उतरवाए गए कुछ ऐसे सवाल भी पूछे गए जिस पर देश भर में लगातार इसकी आलोचना हो रही है और शो को बैन करने की मांग लगातार उठ रही है।

House Arrest में अश्लील वीडियो दिखाने से हुआ विवाद।

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने Ullu App को असभ्य और अश्लील सामग्री को दिखाने के लिए समन किया है Ullu App के सीईओ विभु अग्रवाल और संचालक एजाज खान को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने 9 मई को पेश होना पड़ेगा. इस विवाद के चलते शो के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की जा रही है. हालांकि अभी तक एजाज खान या शो के निर्माता की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

House Arrest Controversy अश्लीलता को खुली छूट देना बंद करना होगा।

महाराष्ट्र में लगातार राजनीतिक दल भी इसका विरोध कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के विधायक चित्र वाद्य ने आलोचना करते हुए अश्लीलता को खुली छूट देना बंद होना चाहिए ऐसा उन्होंने एजाज खान के शो House Arrest को अश्लीलता की प्रकाष्ठा की है यह शो Ullu App पर प्रसारित होता है।

बैन होना चाहिए Ullu App और शो House Arrest।

वही शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इसे सवालों के घेरों में खड़ा किया है और साथ ही बैन करने की मांग की है शो को हर एक OTT प्लेटफार्म से ब्लॉक करने की मांग की है और उल्लू एप को पूरी तरह से बैन करने की भी मांग कर रही है।

Ajaz Khan का नया शो House Arrest होगा बंद? : House Arrest Controversy

Disclaimer: यह लेख सार्वजनिक रूप से उपलब्ध रिपोर्ट्स और मीडिया स्रोतों पर आधारित है। इसमें व्यक्त की गई सभी जानकारी केवल सूचना हेतु है, किसी व्यक्ति या संस्था के प्रति पूर्वाग्रह या समर्थन का उद्देश्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Collection: रेड 2 ने महज दो दिन में निकला बजट का 75% हिस्सा, ब्लॉकबस्टर हुई अजय देवगन की फिल्म।

Prithvi Shaw Girlfriend का फोटो हुआ वायरल।

House Arrest Controversy मामले में उल्लू एप ने मांगी सभी से माफी।

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment