Hit 3 Movie Review को लेकर ऑडियंस के बीच में काफी उत्सुकता बढ़ चुकी है आज 1 मई 2025 को Hit 3 Movie सिनेमाघरों में लग चुकी है फिल्म को ऑडियंस के द्वारा काफी जबरदस्त रिस्पांस दिया जा रहा है अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना चुके हैं तो यह रिव्यू पढ़ लें।
Hit 3 Movie Review सिनेमा का दूसरा नाम ही सस्पेंस और कनविक्शन है कई बार 1 हीरो कई लोगों को मारता है तो मजा नहीं आता लेकिन कई बार 1 ही हीरो सैकड़ो लोगों को मारता है तो अलग ही मजा आता है Hit 3 Movie में कुछ ऐसा काम नानी द्वारा किया गया है
एनिमल को भी भूल जाओगे आप अगर आप नानी का यह अवतार देख लोगे तो नानी के फैन हो जाएंगे तो किसी हाल में यह फिल्म को सिनेमाघर में मिस मत कीजिएगा और हां अगर आपका दिल कमजोर है तो जरा संभल कर देखिएगा क्योंकि यहां गाजर, मूली की तरह लोगों को नानी द्वारा मूवी में काटा जा रहा है यह तेलुगू फिल्म है जिसे हिंदी डब करके हिंदी सिनेमाघर में रिलीज किया गया है।
Hit 3 Movie की क्या है कहानी।
Hit 3 Film को लेकर कोई भी एक्सप्लोर नहीं दिया जा रहा है लेकिन इसमें कुछ ऐसी बातें हैं जो देखने से पहले ऑडियंस को जान लेनी चाहिए 13 लोगों को बेरहमी से कत्ल हो जाता है और कातिल उनके 3 अलग अलग अंग निकाल लेता है लेकिन यह अंग किडनी, लीवर या दिल नहीं कुछ और ही होता है और यह कौन कर रहा है इसका मकसद क्या हो सकता है हिट के अवसर अर्जुन सरकार इसकी जांच करते हुए देखेंगे और कई हैरान करने वाले खुलासे भी होंगे और होती है की जबरदस्त मार काट और क्या होता है देखने चले जाइए सिनेमाघर में और नानी की इस फिल्म का लुक़्फ़ उठाइए।
Audience के द्वारा Hit 3 Movie Review क्या है।
Audience के द्वारा नानी की नई फिल्म Hit 3 Movie को काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है और इसे ब्लॉकबस्टर बनाने की होड़ मची हुई है और नानी का इस अवतार में देखकर नानी के फैंस काफी उत्साहित और काफी बढ़िया रेटिंग दे रहे हैं, Nani के इस खूंखार अवतार को फन देखकर काफी खुश, खूब इंटरटेनमेंट और जबरदस्त फिल्म बता रहे हैं।
Nani ने Acting में Hit 3 Film को पहुंचा अलग अवतार में।
नानी ने तो इस फिल्म में काफी कमाल का काम किया है उन्होंने फिर से साबित किया कि वह एक कमाल के एक्टर है एक्शन सीन में वह कमाल लग रहे हैं आप उन्हें देखकर यह मान लेते हैं कि ये अकेला आदमी डेढ़ सौ साल की लोगों को मार सकता है अपनी बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलीवरी पर नानी ने काफी मेहनत कर है डबिंग और बेहतर किया जा सकता था.
लेकिन काफी कोशिश से अच्छी भी है श्रीनिधि शेट्टी ने भी अपने किरदार को पूरा बेखुदी से निभाया हुआ है वह पुलिस वाली के रोल में खूब जच रही है सूर्य श्रीनिवास ने इस फिल्म में अच्छा काम कर फिल्म में एक जान फूंक दिया है प्रतीक बब्बर का काम भी काफी बढ़िया है हालांकि और खूंखार विलेन होता तो काफी मजा आ जाता है ऐसे लोगों का कहना है।
कैसा है Rating of Hit 3 Movie का।
फिलहाल इसकी रेटिंग बहुत अच्छी है नानी की इस नई फिल्म Hit 3 को लोगों द्वारा काफी बढ़िया रिस्पांस दिया जा रहा है जिसे कुल मिलाकर यह कहा जा रहा है कि इसकी रेटिंग 3.5 स्टार / 5 स्टार है।
सोशल मीडिया पर नानी की फोटो को शेयर करते हुए इस फिल्म को खूब बढ़िया बताया जा रहा है और इस फिल्म के एक्शन को लेकर एक अलग ही बवाल मच गया है और दमदार सीन में कई लोग डर रहे हैं और कई एन्जॉय कर रहे है।
डिस्क्लेमर:
Hit 3 Movie Review फिल्म के रिव्यू और रेटिंग सोशल मीडिया और इंटरनेट से ली हुई आंकड़ों के मुताबिक दिया गया है इन आंकड़ों में बढ़ोतरी या घटोत्तरी हो सकती है हम इस आंकड़ों का दवा नहीं करते इसकी सही आंकड़ों की पुष्टि के लिए आप स्वयं जांच कर ले।
इसे भी पढ़ें: Raid 2 vs Bhootnii में से कौन बनेगी ब्लॉकबस्टर देखे पब्लिक का Reaction.
Panchayat Season 4 Teaser के साथ सचिव जी फिर मचाएंगे धमाल देखे कब होगी Release?