Ground Zero Box Office Collection: ग्राउंड जीरो ने कमाए इतने करोड़, इमरान हाशमी के करियर को क्या देगा बूस्ट!

By
On:

Ground Zero Box Office Collection बॉलीवुड के अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो की दूसरे दिन की कमाई में हुआ इजाफा. लेकिन इमरान हाशमी की फिल्म से ज्यादा कमाई हुई Kesari 2 की।

इमरान हाशमी की Ground Zero आई सिनेमाघर में।

Emraan Hashmi की Ground Zero को 25 अप्रैल को सिनेमाघर में उतार दिया गया है फिल्म को Box Office Collection पर ऐसे समय में रिलीज किया गया जहां एक तरफ सनी देओल की JAAT से ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की Kesari 2 भी पिछले हफ्ते रिलीज के बाद से धमाकेदार परफॉर्मेंस कर रही है।

सच्ची घटना की कहानी पर आधारित है Ground Zero।

रियल लाइफ हीरो बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे पर बनी इस फिल्म में बीएसएफ का बेस्ट मिशन दिखाया गया है जिसमें आतंकी गाजी बाबा को मौत के घाट उतारने की कहानी दिखाई गई है फिल्म को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है तो चलिए जानते हैं की फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है।

Ground Zero Box Office Collection।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डाटा कुछ वेबसाइट से लिया गया है Ground Zero ने पहले दिन ₹1.21 करोड़ कमाई की तो वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई 1.78 करोड़ रुपए हो चुकी है फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो 3 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है।

Ground Zero का बजट,JAAT- Kesari 2 से टक्कर क्या होगा नुकसान!

Ground Zero का बजट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 50 करोड़ है तो वही JAAT का 100 करोड़ और अक्षय कुमार की Kesari 2 का 150 करोड़ भले ही ये दोनों फिल्में अच्छा कलेक्शन कर रही हो लेकिन Ground Zero का कम बजट फिल्म का प्लस पॉइंट है हालांकि फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं।

क्या JAAT और Kesari 2 के टक्कर से नुकसान होगा Ground Zero का!

इसके अलावा दो बड़ी फिल्में पहले से ही अच्छा Collection कर रही है ऐसे में Ground Zero का इन दोनों फिल्मों से नुकसान होता दिख रहा है खैर पहले वीकेंड के फाइनल आंकड़े आने तक पता चल पाएगा की फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार होने के लिए बढ़ेगी या फिर हिट में अब आने वाले कुछ हफ्ते ही बताएंगे कि फिल्म कैसा कलेक्शन कर पाती है।

Disclaimer:
इस आर्टिकल में दी गई Box Office Collection की जानकारी विभिन्न वेबसाइट्स और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। वास्तविक आंकड़े प्रोडक्शन हाउस या आधिकारिक सोर्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से भिन्न हो सकते है. Ground Zero, JAAT और Kesari 2 से संबंधित आंकड़े अनुमानित हैं और समय-समय पर बदल सकते हैं। किसी भी प्रकार का निवेश या निर्णय लेने से पहले आधिकारिक आंकड़ों की पुष्टि करना उचित रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार: 3 दिन में ₹30 करोड़, अक्षय कुमार की वापसी तय?

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment