Gold Price Today: जानिए आपके शहर में कितने में बिक रहा है 1 ग्राम सोना, फटाफट करें यहां चेक।

By
Last updated:

Gold Price Today देश में सोने-चांदी की कीमत लगातार आसमान छू रही है सोना एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. Gold में अब भले ही कुछ गिरावट सामने आई है लेकिन कीमतें फिर भी उछाल मार रही है।

Gold Silver Price: देश में Gold की कीमतों में लगातार उछाल मिल रहा है बीते कई दिनों और महीना में इसकी कीमतें प्रति 10 ग्राम ₹100000 के लेवल से भी ऊपर पहुंच चुका था. इसके बाद सोने की कीमत भले ही कम हुई है लेकिन जल्द ही भाव बढ़ने की संभावना बताई जा रही है देश में आज सोने की कीमत 24 कैरेट की कीमत 9821 रुपए प्रति ग्राम है
जबकि वहीं एक ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 9002 रुपया है वहीं पर 18 कैरेट सोने की कीमत 7366 रूपया है।

18, 22, 24 कैरेट में क्या होता है अंतर।

18 कैरेट में Gold की मात्रा 75% तक होती है वहीं पर 22 कैरेट में सोने की मात्रा 91.6% तक बताए जाती हैं वहीं पर 24 कैरेट Gold में 99.99 प्रतिशत शुद्ध सोना बताए जाते हैं. आमतौर पर हीरा या मोती जड़े हुए सोने के गहने 18 कैरेट से ही बनाए जाते हैं।

Gold Price Today in Delhi।

देश की राजधानी में आज सोने की कीमत 1 ग्राम 24 कैरेट Gold की कीमत 9831रूपया बताया जा रहा है जबकि एक ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 9017 रुपया लगाई गई है वहीं पर 18 कैरेट का दाम 7378 रूपया है।

Gold Price Today in Patna।

वही बिहार की राजधानी पटना में आज एक ग्राम 24 कैरेट Gold की कीमत 9826 रुपया है 22 कैरेट की कीमत प्रति ग्राम 9007 रुपया है वहीं पर 18 कैरेट Gold की कीमत 7370 रुपया लगाया जा रहा है।

Gold Price Today in Mumbai, Kolkata, Hyderabad and Bengaluru।

देश के विभिन्न शहरों में सोने की आज की कीमत 24 कैरेट Gold की कीमत एक ग्राम ₹ 9821 वहीं पर 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 9002 और वहीं पर देखा गया है 18 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7366 प्रति एक ग्राम पर उपलब्ध है।

Silver Price Today।

भारत में आज 27 अप्रैल को Silver की कीमत प्रति एक ग्राम पर 101.90 रुपए है वहीं पर 1 किलो Silver के दाम 1,01,900 रुपए तक है Silver की कीमत में एक हफ्ते के दौरान ₹1900 की उछाल देखी गई है।

डिस्लेमर:
इस लेख में दी गई दी हुई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और गोल्ड मार्केट पर आधारित है इसमें दी हुई जानकारी की सटीकता के लिए आप स्वयं एक बार जांच ले।

इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: चमका सोना लेकिन चांदी रही फीकी, जाने अपने शहर के नए रेट्स।

Stock Market: मार्केट खुलते ही 300 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 24400 के हुई पार।

Gold Silver Price:सोना और चांदी में आई गिरावट, क्या है आज सही मौका खरीदने के लिए।

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment