Gold Price Today: चमका सोना लेकिन चांदी रही फीकी, जाने अपने शहर के नए रेट्स।

By
Last updated:

Gold Price Today अमेरिकी डॉलर में बढ़त के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ पॉलिसी में नरमी के संकेत के बाद अब सोने का दाम प्रति 10 ग्राम ₹100000 पर पहुंचने के बाद अब इसमें धीरे-धीरे कमी आने लगी है।

Gold Price Today डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी में नरमी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितताओं के बीच कुछ पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रहे हैं अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती के साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ पॉलिसी में नरमी के संकेत आने से अब सोने के दाम प्रति 10 ग्राम ₹100000 पर पहुंचने के बाद धीरे-धीरे इसकी कीमतों में कमी आने लगी है चलिए जानते हैं 25 अप्रैल यानी शुक्रवार को आपके शहरों में सोने और चांदी किस भाव से बाजार में बिक रहे हैं।

Gold Price Today जानिए आपकी शहरों के सोने और चांदी का भाव।

MCX पर सोने का भाव सुबह 8:20 प्रति 10 ग्राम 95562 रुपए की दर से बिक रहा है यानी इसके दाम में करीब 1240 रुपए की बढ़त है आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एमसीएक्स पर चांदी ₹36 गिरकर प्रति किलो 97475 रुपए प्रति किलो के दर से बिक रही है।

आपके शहरों के क्या भाव ।

मुंबई में इंडियन बुलियन के मुताबिक सोना 96020 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि एमसीएक्स पर सोना 95962 रुपए की दर से बिक रहा है चांदी 97770 तो वहीं एमसीएक्स चांदी 97475 रुपए प्रति किलो के भाव से कारोबार कर रही है बेंगलुरु की अगर बात करें तो यहां पर इंडियन बुलियन सोने के रेट से 96 हजार ₹90 रुपए पड़ती एमसीएक्स पर सोना 95962 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है जबकि बुलियां पर चांदी 97850 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

बात राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पर सोने के बिलियन रेट 95875 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि एमसीएक्स पर सोना 95962 रुपए प्रति दर से बिक रहा है और वहीं चांदी का बुलियन भाव 97600 प्रति किलो है जबकि एमसीएक्स पर चांदी का भाव 97475 प्रति किलो से बिक रहा है।

इसके अलावा अगर चेन्नई में भाव देखे तो बिलियन पर सोने के रेट 96300 प्रति 10 ग्राम है और एमसीएक्स पर 95962 रुपए प्रति दर से बिक रहा है बुलियन पर चेन्नई में चांदी का रेट 98060 प्रति किलो है वहीं एमसीएक्स पर चांदी का रेट 97475 पर प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है।

कोलकाता में बुलियन पर सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 95890 रुपए जबकि एमसीएक्स पर सोना 95962 रुपए है वहीं चांदी का रेट कोलकाता में बुलियन पर 97640 रुपए प्रति किलो जबकि एमसीएक्स पर चांदी का भाव 97475 के प्रति किलो बिक रहा है।

इसे भी पढ़ें: CIBIL Score बढ़ाने के Five Tricks और मिलेगा आपको बेहतर Loan Deal।

जानिए आपके शहर में कितने में बिक रहा है 1 ग्राम सोना, फटाफट करें यहां चेक।

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment