Farzi 2 Release Date को लेकर बड़ी खबर – Shahid Kapoor की धमाकेदार वापसी तय

By
Last updated:

Farzi 2 Release Date को लेकर बड़ा अपडेट जाने कब और कहां देख सकेंगे Farzi 2 , शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी को काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया था वहीं फैंस इसके सीक्वल का इंतजार में लगे हुए है फाइनली मेकर्स द्वारा Farzi 2 Release Date को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया गया है।

Farzi 2 Release Date Update

Farzi Season 2 Release Date को लेकर Makers द्वारा एक Update दे दिया गया है शाहिद कपूर बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक गिने जाते हैं उन्होंने ‘पद्मावत’ और ‘कबीर सिंह’ जैसे बेहतरीन फिल्मों में काम किया हुआ है और अपने दमदार एक्टिंग के वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई हुई है वहीं शाहिद कपूर ने 2023 में ब्लैक कॉमेडी क्राईम थ्रिलर सीरीज Farzi के साथ वेब सीरीज में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया था इस शो को द फैमिली मैन फ्रेंचाइजी और सिटाडेल: हनी बनी की फेमस डायरेक्टर जोड़ी राज और डी के द्वारा बनाया गया था।

Farzi 2 की स्टारकास्ट में कौन-कौन होगा शामिल

Farzi OTT पर अपने जौहर के दम से खूब धूम मचाए और यह जबरदस्त हिट भी रही शाहिद कपूर तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन और भुवन अरोड़ा जैसे बेहतरीन कलाकार ने इस सीरीज में अपने जौहर को दिखाते हुए इस सीरीज को हिट कराया था ‘Farzi’ 10 फरवरी 2023 को अमेजॉन प्राइम वीडियोस पर रिलीज किया गया था तब से फैन्स इस शो के दूसरे पाठ के इंतजार में जुट गए थे फाइनली फर्जी के मेकर्स द्वारा Farzi 2 Release Date को लेकर बाद अपडेट सामने दिया गया है।

Farzi Season 2 को लेकर Shahid Kapoor और मेकर्स की मीटिंग

Farzi के निदेशक राज्य और दक ने शाहिद कपूर के साथ नेक्स्ट सीक्वल के लिए मीटिंग भी की है Farzi 2 सीक्वल में शाहिद कपूर का सामना एक बड़ा बार फिर से विजय सेतुपति और केके मेनन जैसे बेहतरीन स्टार से होने वाला है।

Farzi 2 की Official Release Date कब होगी – जानें संभावित प्रीमियर डेट

Farzi को राज और डीके द्वारा निर्देशित किया गया था Farzi को शुरू में एक फिल्म के रूप में बनाया जाना था लेकिन इस Web Series के तौर पर बनाया गया जो दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया गया इसी के साथ बॉलिवुड ऐक्टर शाहिद कपूर ने वेब सीरीज की दुनिया में एंट्री मारी थी और यह शनी (शाहिद कपूर) नाम के एक कलाकार की कहानी के घूमती रहती है जो भारत में इनकम को लेकर भेदभाव से निराश होकर एक अपने अच्छे दोस्त फिरोज (भुवन अरोड़ा )के साथ मिलकर नकली पैसा यानी जाली पैसा बनाने का फैसला करते हैं अब वही इस सीरीज की Next Sequel Farzi 2 Release Date के जानकारी मिली है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर स्टार फर्जी सीक्वल में Farzi 2 को दिसंबर 2025 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद बताई जा रही है रिपोर्ट के मुताबिक राज और डीके की जोड़ी फिलहाल रक्त ब्राह्मण में बिजी हुई है इसे रेप करने के बाद भी Farzi Season 2 की प्री प्रोडक्शन के लिए आगे बढ़ेंगे और दिसंबर तक इस फ्लोर पर ले जाने की निर्णय लेंगे।

Farzi 2 Release Date कब होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर की Farzi Season 2 का प्रीमियर 2026 के सेकंड हाफ में Amazon Prime Video पर होने की संभावना बताई जा रही है हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई है कथित तौर पर शाहिद कपूर , दिनेश विजान की Cocktail 2 की शूटिंग खत्म करने के बाद ही Farzi 2 की शूटिंग शुरू किया जाएगा।

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई Farzi 2 से जुड़ी जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया सोर्सेस पर आधारित है। अभी तक Farzi 2 Web Series की रिलीज डेट को लेकर Amazon Prime Video या Makers द्वारा कोई Officially कुछ नहीं बताया गया है। हम यूज़र्स को सलाह देते हैं कि किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक स्रोतों पर नजर रखें। जैसे ही कोई कंफर्मेशन आएगी, हम इस पेज को अपडेट करेंगे।

Farzi 2 Release Date & Updates : FAQs

Farzi 2 Release Date क्या है?
Farzi 2 के 2026 के सेकंड हाफ में रिलीज होने की उम्मीद है।

Farzi 2 की शूटिंग कब शुरू होगी?
Farzi 2 दिसंबर 2025 में फ्लोर पर जाने की संभावना है।

Farzi 2 किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?
यह वेब सीरीज Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी।

क्या Shahid Kapoor Farzi 2 में होंगे?
हां, शाहिद कपूर Farzi 2 में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Farzi 2 का निर्देशन कौन कर रहा है?
इस सीरीज को राज और डीके डायरेक्ट कर रहे हैं।

क्या Farzi 2 में Vijay Sethupathi भी होंगे?
जी हां, विजय सेतुपति फिर से Farzi 2 में दिखाई देंगे।

Farzi 2 की कहानी किस पर आधारित है?
ये कहानी नकली नोट बनाने वाले एक कलाकार की है।

क्या Farzi 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है?
नहीं, अभी तक ट्रेलर की कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है।

Farzi 2 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स कहां मिलेंगी?
सभी ऑफिशियल अपडेट्स Amazon Prime Video और मेकर्स द्वारा साझा की जाएंगी।

क्या Farzi 2 पहले फिल्म बनने वाली थी?
हां, शुरुआत में इसे एक फिल्म के रूप में प्लान किया गया था।

इसे भी पढ़ें :  सनी देओल की फिल्म JAAT ने लगाई बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी।

ईद पर भी नहीं चला सलमान का जादू?

कंगुवा के जबरदस्त Failure के बाद Retro से हिंदी में हाथ आजमाएंगे सूर्या।

Ground Zero Box Office Collection: ग्राउंड जीरो ने कमाए इतने करोड़, इमरान हाशमी के करियर को क्या देगा बूस्ट!

NTRNeel इस दिन होगी रिलीज, Junior NTR की फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस।

Pooja Gupta

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment