Raid 2 vs Bhootnii में से कौन बनेगी ब्लॉकबस्टर देखे पब्लिक का Reaction.

By
Last updated:

Raid 2 vs Bhootnii Reaction: अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्लास हुई है एक तरफ अजय देवगन की रेट तू और वही संजय दत्त की भूतनी सिनेमा घरों में लग चुकी है।

Raid 2 vs Bhootnii अजय देवगन और संजय दत्त बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक है दोनों को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस सिनेमा घरों में जा रहे हैं दोनों ने एक साथ ऑल द बेस्ट एलओसी कारगिल जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है अब दोनों के बीच दो फिल्मों को लेकर क्लास देखने को मिल रहा है Ajay Devgan की Raid 2 और Sanjay Dutt की Bhootnii फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है तो आईए जानते हैं दोनों में से कौन फिल्म देखने के लायक है।

Raid 2 vs Bhootnii : कैसी है Raid 2

Raid 2 को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा सा रिस्पांस मिल रहा है एक यूजर ने देखा रेड तूने तो आग लगाती अजय देवगन शानदार और क्लास क्लाइमेक्स में धमाल 4 का प्रमोशन भी जबरदस्त फुल हो रहा है फुल स्टार वही एक यूजर ने लिखा की रेड का सॉलिड थ्रिलिंग सीक्वल बना है अजय देवगन सरकारी ऑफिसर के लोग में कमाल कर रहे हैं रितेश देशमुख इस मूवी में फायर बनते हुए देख रहे हैं।

अमित ने सरप्राइज पैकेज 3.5 स्टार एक यूजर ने लिखा रोंगटे खड़े कर देने वाले पावरफुल डायलॉग और विजुअल अजय देवगन को टॉप फोन में लाकर दिखा दिया है।
बता दे की Raid 2 फिल्म में रितेश देशमुख वाणी कपूर जैसे स्टार और फिल्म में तमन्ना भाटिया ने आइटम सॉन्ग पर काम किया है फिल्म को राजू कुमार गुप्ता द्वारा डायरेक्ट किया गया है।।

Raid 2 vs Bhootnii : कैसा मिल रहा है Bhootnii को रिस्पांस

वही संजय दत्त की फिल्म भूतनी को एक अच्छा रिस्पांस मिलता हुआ दिख रहा है लोग फिल्म को पैसा वसूल भी बता रहे हैं संजय दत्त की फिल्म में मॉडर्न तांत्रिक के रोल में दिखाया गया है संजय दत्त की एक्टिंग लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है लोगों ने कहा फिल्म में रोमांस, हॉरर ,कॉमेडी, ड्रामा और माइथॉलजी सब मिक्स करके दिखाया गया है मोनी राय ने फिल्म में भूतनी का किरदार बनकर फैंस को खूब इंटरटेनमेंट दिया है एक यूजर ने लिखा फैमिली एंटरटेनमेंट अभी भी बाकी है ये अमेजिंग फिल्म है।

इस फिल्म को सिद्धांत कुमार सचदेवा द्वारा डायरेक्ट किया है फिल्म में पलक तिवारी , मोनी राय, सनी सिंह और संजय दत्त जैसे बड़े स्तर भी शामिल है।।

Raid 2 vs Bhootnii कौन सी फिल्म देखनी चाहिए?

अगर आप हॉरर कॉमेडी देखने के शौकीन है तो आपको बेफिक्र होकर Bhootnii फिल्म को देखने जाना चाहिए हालांकि क्राईम थ्रिलर पसंद करने वाले लोग Raid 2 को देख सकते हैं दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आज से धमाल मचा रही है और दोनों फिल्मों के Reviews अच्छे मिल रहे हैं और दोनों फिल्मों को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर:
यह लेख विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया चर्चाओं पर आधारित है। इसमें व्यक्त विचार लेखक के निजी विश्लेषण पर आधारित हैं। फिल्म की वास्तविक सफलता या असफलता बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर कर सकती हैं।

इसे भी पढें:  NTR Neel इस दिन होगी रिलीज, Junior NTR की फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस।

कंगुवा के जबरदस्त Failure के बाद Retro से हिंदी में हाथ आजमाएंगे सूर्या।

Raid 2 Box Office Collection: रेड 2 ने महज दो दिन में निकला बजट का 75% हिस्सा, ब्लॉकबस्टर हुई अजय देवगन की फिल्म।

House Arrest Controversy पर महिला आयोग ने की शो को बैन करने की मांग,विवाद के बाद Ullu ने हटाया वीडियो।

Pooja Gupta

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment