Junior NTR Film NTRNeel जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा 2024 रिलीज हुई फिल्म बड़ी हिट हुई अब NTR की नई फिल्म NTRNeel की रिलीज डेट अब सामने आ चुकी है जिससे वे बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
NTRNeel बड़े पर्दे पर मचाएगी तबाही।
Junior NTR और डायरेक्टर प्रशांत नील की मच अवेटेड फिल्म फिलहाल NTRNeel के नाम से जानी जा रही है माईथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर फैंस के बिच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है।
Junior NTR और प्रशांत नील की जोड़ी लेकर आ रही है धमाका।
Junior NTR और प्रशांत नील की फिल्म NTRNeel के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि यह फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है मेकर्स ने एक Text Post के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है।
कब आएगी बड़े पर्दे पर NTRNeel।
भारत के बेहतरीन डायरेक्टर प्रशांत नील की मच अवेटेड फिल्म NTRNeel अगले साल 2026 में आने वाली है फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है जो बड़े पर्दे पर 25 जून 2026 को उतरने वाली है ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज होगी।
Junior NTR देवरा के बाद वापसी के लिए तैयार।
देवरा: पार्ट 1 की बड़ी कामयाबी के बाद Junior NTR अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी को तैयार है 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बनने के साथ-साथ देवरा ने विदेशों में भी खूब प्यार बटोरा था. फिल्म जापान में भी सफल रही. इससे पहले NTR ने RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी।
फैंस बेसब्री से कर रहे हैं NTRNeel का इंतजार।
माईथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट जैसे नामी बैनर्स के साथ बन रही ये फिल्म किसी बड़े विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगी प्रोजेक्ट NTRNeel को कल्याण राम नंदपुरी, नवीन नियर, रवि शंकर और हरी कृष्ण प्रोड्यूस कर रहे हैं Prashanth Neel की जबरदस्त स्टोरी टेलिंग और Junior NTR की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंट्स मिलकर इस फिल्म को एक नए स्तर पर ले जाने वाली है. इस फिल्म के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Farzi 2 Release Date को लेकर बड़ी खबर – Shahid Kapoor की धमाकेदार वापसी तय
Raid 2 vs Bhootnii में से कौन बनेगी ब्लॉकबस्टर देखे पब्लिक का Reaction.