Gold Price Today : जानिए 29 अप्रैल को क्या भाव है Gold का आपके शहर में, अक्षय तृतीया से एक दिन पहले चमका सोना।

By
Last updated:

Gold Price Today अक्षय तृतीया से एक दिन पहले चमका सोना इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक 24 कैरेट Gold 96320 के भाव से बिक रहा है जबकि 22 कैरेट Gold प्रति 10 ग्राम की कीमत 88293 पर बिक रहा है।

Gold Price में हुआ तेज इजाफा।

Gold Price भले ही एक लाख को पार करने के बाद अब उसमें कमी आई हो लेकिन 30 अप्रैल को पढने वाले अक्षय तृतीया से ठीक 1 दिन पहले Gold Price में इजाफा हुआ है 22 अप्रैल को Gold Price ऐतिहासिक रूप से एक लाख रुपए को पार कर गई थी हालांकि उसके बाद कमी आई है लेकिन सोमवार की तुलना में आज यानी मंगलवार में Gold Price में करीब ₹400 का इजाफा हुआ है।

Gold Price Today अक्षय तृतीया से एक दिन पहले चमका सोना।

अक्षय तृतीया के दिन लोग बड़ी संख्या में Gold-Silver की खरीदारी करते हैं ऐसी भारतीय समाज में मान्यता है कि इस दिन इसकी खरीदारी से भविष्य में संपन्न आती है ऐसे में अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने का भाव बढ़ाना लाजमी है. चलिए आपको बताते चलते हैं कि आपके शहर में Gold-Silver का क्या है ताजा भाव।

जानिए Gold का ताजा भाव।

एमसीएक्स पर Gold सुबह 6:20 पर प्रति 10 ग्राम 96060 की दर से बिक रहा था यानी इसकी कीमत में 1068 रुपए की प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एमसीएक्स पर Silver के भाव में 146 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और यह 96587 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

Gold Price Today जानिए आपके शहर का ताजा भाव।

सबसे पहले हम बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की यहां बुलियन पर Gold Price 95980 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि Silver 96750 प्रति किलो है दूसरी तरफ एमसीएक्स पर दिल्ली में Gold 96060 और Silver का नया रेट 96587 है।

इसी तरह मुंबई की बात करें तो मुंबई पर बुलियन पर Gold का भाव प्रति 10 ग्राम 96150 है और Silver 96910 प्रति किलो भाव से बिक रहा है और दूसरी तरफ चेन्नई में Gold का रेट बुलियन पर 96430 प्रति 10 ग्राम तो वहीं Silver 97200 प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है, बेंगलुरु की बात करें तो यहां पर Gold का बुलियन रेट प्रति 10 ग्राम 96220 और Silver 96990 प्रति किलो है।

डिस्क्लेमर:
यह भाव केवल जानकारी के लिए हैं. कीमतों में बदलाव संभव है. खरीदारी से पहले स्थानीय विक्रेता या विशेषज्ञ से पुष्टि करें।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Holiday: इस हफ्ते में तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, क्या अक्षय तृतीया पर खुलेगा स्टॉक मार्केट!

Gold Price Today आज अक्षय तृतीया के दिन सस्ता हुआ सोना, जानिएआपके शहर में क्या है सोने का रेट।

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment