Apple iPhone टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव इस समय में एप्पल चीन से भारत में शिफ्ट होने और अपना प्रोडक्शन बनाने पर जोर दे रही है।
Apple चीन से हटकर भारत में बनाएगा प्रोडक्शन हाउस।
एप्पल चीन से हटकर भारत में अपने आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाना चाहता है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर लगाए गए भारी भरकम टैरिफ और अमेरिका चीन के बीच तनाव से मौजूद अनुष्ठानों के बीच कंपनी अपना प्रोडक्शन चीन से भारत में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है।
India में बढ़ जाएगा Apple iPhone का प्रोडक्शन।
मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल भारत में सालाना लगभग 40 से 43 मिलियन आईफोन का प्रोडक्शन होता है इनमें से करीब करीब 80% एक्सपोर्ट किए जाते हैं साल 2026 के आखिर तक प्रोडक्शन बढ़कर 70 से 80 मिलियन यूनिट तक पहुंच सकता है इसी के साथ भारत अमेरिका में Apple iPhone का प्राइमरी सप्लायर बन जाएगा कंपनी फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक के साथ साझेदारी में भारत में Apple iPhone बनती है।
Apple को भारत में प्रोडक्शन दोगुना करने के लिए करना होगा ये काम।
रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में भारत को मजबूती मिले इसके लिए उनके द्वारा इन कंपनियों का सहयोग किया जाएगा।
IDC India के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नोकेंद्र सिंह ने कहा हमारे अनुमान के हिसाब से Apple देश में इस्तेमाल होने वाले और निर्यात के लिए लगभग 40 से 43 मिलियन iPhone प्रोडक्शन के पैमाने पर पहुंच गया है जो 2024 में इसके ग्लोबल शिपमेंट का 17-20 परसेंट है।
उन्होंने कहा कि भारत में आईफोन का प्रोडक्शन दोगुना करने के लिए हर साल 70 साल 80 मिलियन यूनिट का प्रोडक्शन करना होगा इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के बढ़ते दायरे को मजबूती मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Smartphones Under 10000 में मिलेगा प्रीमियम फीचर वाला फोन.
Electric Appliances Discount Offer में मिल रही है तगड़ी छूट, आधी कीमत में लेकर आए घर.