आज कल के इस युग में CIBIL Score बहुत ही अहम भूमिका निभाती है खासकर जब किसी प्रकार के Loan लेते समय. जैसे Home Loan पर्सनल लोन, कर लोन या Credit Card के लिए आवेदन करते हैं तो CIBIL Score 300 से 900 तक के बीच होता है और आपके क्रेडिट वर्थनेस यानी क्रेडिट की पात्रता को बताता है।
अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको बेहतर Loan मिलने की संभावना बढ़ती है और लोन पर कम ब्याज दर भी सुनिश्चित करते हुए दिखता है यदि आपका CIBIL Score खराब है और बढ़ाना चाहते हैं तो हम यहां पर नीचे पांच आसान और प्रभावित तरीके दिए हुए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने CIBIL Score को सुधार सकते हैं।
सिबिल स्कोर बढ़ाने हेतु 5 बेहतरीन तरीके:
1. टाइम पर क्रेडिट कार्ड जैसे बिल और EMI का पेमेंट करते रहें।
अगर आपने पहले से ही कोई क्रेडिट कार्ड लिया है और EMI हो तो आप उसे टाइम पर भुगतान करें क्योंकि CIBIL Score में आपकी रीपेमेंट हिस्ट्री काफी महत्वपूर्ण योगदान निभाती है जो कुल स्कोर का 35% तक तय करती है अगर आप क्रेडिट कार्ड और ईएमआई की भुगतान समय पर करते हैं तो आपका स्कोर बेहतर होने का काफी ज्यादा चांस बन जाता है यदि आप अपनी पेमेंट को ना भूले और जल्दी से जल्दी उस पेमेंट को करें तो आपका CIBIL Score सुधर सकता है यह एक अच्छा उपाय है कि आप ऑटो पर सेटअप भी कर सकते हैं आपके खाते से समय पर पेमेंट हो जाएगा।
2. क्रेडिट रेशों को कम बनाए रखें।
क्रेडिट रेशों अनुपात है जो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिटेशन के मुकाबले आपके द्वारा खर्च की गई राशि को भी दर्शाता है इसका असर CIBIL Score पर 30% तक हो सकता है बेहतर यह की आपका क्रेडिट उस रेशों 30% से भी कम हो. उदाहरण के लिए अगर आप की क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹100000 है तो आप एक फीलिंग सहायक में 30000 से ज्यादा रुपए की खर्च न करें ताकि आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहे।
3. क्रेडिट रिपोर्ट को नियमित जांच करें।
अपनी CIBIL Score की रिपोर्ट को हमेशा टाइम दर टाइम समीक्षा करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है कई बार आपकी रिपोर्ट में कई सारी गलतियां होती है जो आपके Score को काफी ज्यादा हानि पहुंचा सकती है समय-समय पर CIBIL Report की जांच महत्वपूर्ण होती है और गलतियों को सुधारने के लिए संबंधित एजेंसियों से संपर्क करना चाहिए आप इसे ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।
4. नई क्रेडिट लाइनों के चंगुल से बचें।
कभी-कभी ज्यादा क्रेडिट कार्ड और ज्यादा लोन लेने से आपका सिविल स्कोर घट सकता है इसके लिए नई क्रेडिट लाइनें जैसे चंगुल से बचे जब तक कि वह आवश्यक ना हो सके तब तक उसे ना ले अधिक क्रेडिट लाइनों का मतलब है अधिक जोखिम उठाना जो आपके CIBIL Score को काफी ज्यादा प्रभावित कर सकता है।
5. क्रेडिट मिक्स बनाए रखना चाहिए?
अगर आपके पास विभिन्न प्रकार की क्रेडिट है जैसे कि क्रेडिट कार्ड लोन EMI आपके CIBIL Score को संतुलित और बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित हो सकता है ये सिविल स्कोर पर 10% तक असर कर सकता है इसीलिए किसी एक प्रकार की क्रेडिट पर सिर्फ निर्भर रहने के बजाय आप कई सारे क्रेडिट का मिक्स बनाकर रख सकते हैं।
निष्कर्ष:
सिबिल स्कोर एक वित्तीय भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है इसको बेहतर करने के लिए या बेहतर बनाने के लिए आप अपने भुगतान हिस्ट्री को सही से करते रहना चाहिए और क्रेडिट को संतुलित उपयोग करना चाहिए समय-समय पर अपनी क्रेडिट कार्ड या EMI कि Bill का भुगतान करते रहना चाहिए।
ऊपर दिए गए पांच आसान तरीकों का पालन करके आप जल्द अपने CIBIL Score को सुधार और बेहतर बना सकते हैं जिससे आपको भविष्य में लोन लेने में आसानी होगी और आपको कम ब्याज दर पर पैसे भी मिल सकते हैं। एक अच्छा CIBIL Score आपकी वित्तीय जीवन शैली को भी काफी हद तक सुधार सकता है जिससे आपके भविष्य के वित्तीय निर्णय जैसे निवेश करना आसान भी हो सकता है तो कृपया इसे आप ध्यान में रखें।
इसे भी पढ़ें: Mobile Recharge Plan क्यों होते जा रहे हैं महंगे, क्या फिर से बढ़ाने वाले हैं दाम?
Electric Appliances Discount Offer में मिल रही है तगड़ी छूट, आधी कीमत में लेकर आए घर.
जानिए आपके शहर में कितने में बिक रहा है 1 ग्राम सोना, फटाफट करें यहां चेक।