Jaat Box Office Collection: जाट ने किया कमाल।
Jaat Box Office Collection : बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म जाट लगातार बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है सोमवार के बाद मंगलवार को भी सनी देओल की फिल्म ने सॉलिड कलेक्शन किया. फिल्म हिट कहलाने की तरह बढ़ तो तेजी से रही है. लेकिन इसके रास्ते में एक बड़ा स्पीड ब्रेकर भी आने वाला है।
Gadar 2 Box Office Collection ।
सनी देओल ( Sunny Deol ) की फिल्म ग़दर 2 से 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाले एक्टर की असली वापसी अब हो रही है ऐसा माना जा रहा था की गदर 2 की जबरदस्त कामयाबी में असली रोल पहली फिल्म से जुड़े नॉस्टैल्जिया का था इसलिए सनी देओल का कम बैक साबित करने का सारा दामोदर उनकी अगली फिल्म जाट ( Jaat ) पर था।
Jaat Box Office Collection Hits Half Century।
वीकेंड में जोरदार कमाई करके आ रही फिल्म के लिए सोमवार का एक बड़ा चैलेंज बनकर आता है लेकिन वीकेंड में 40 करोड़ रुपए कमा कर आ रही Jaat Box Office Collection. सोमवार को 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया जो शुक्रवार की कमाई से ज्यादा था सोमवार को इस दमदार कमाई के पीछे देश के कई हिस्सों में अंबेडकर जयंती की छुट्टी का भी योगदान था इसलिए सारी नजरे मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन पर लगी हुई थी मंगलवार को जाट की कमाई बताती है की फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक आठवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 6 करोड़ का कलेक्शन किया।
Jaat Box Office Collection: सनी देओल के सामने अक्षय कुमार की चुनौती।
सनी देओल की फिल्म Jaat Box Office Collection लगभग 8 दिनों के वीकेंड में 60 से 62 करोड़ की रेंज पहुंच चुकी है लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 शुक्रवार को थिएटर में रिलीज होने वाली है इस फिल्म को फैन स्क्रीनिंग में काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला है और हाल ही में एक स्पेशल स्क्रीनींग में कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है इस कहानी के हीरो सी शंकर नारायण की तारीफ में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने भी सोशल मीडिया पोस्ट लिखी जिनका किरदार फिल्म में अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) निभा रहे हैं।
Jaat vs Kesari 2 Box Office Collection।
साल 2019 में केसरी अक्षय कुमार की बड़ी हिट में से एक है और इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं केसरी ब्रांड का असर इसके सीक्वल को भी काफी फायदा पहुंचाएगा ऐसे में केसरी 2 थिएटर में धमाके के लिए पहुंचेगी और इसमें उन फिल्मों को नुकसान पहुंचेगा जो पहले से थिएटर चल रही है जैसे कि जाट फिल्म जो सनी देओल की बेहतरीन फिल्मों में से एक कहा जा रहा है इस फिल्म को काफी नुकसान पहुंच सकता है अब आने वाले दिनों में यह पता चल सकेगा कि जाट फिल्म कितनी और सरवाइव कर सकती है केसरी 2 के सामने।
वर्किंग डेज में धमाकेदार कमाई करती जा रही जाट से इस वेकेंड में जंप की उम्मीद की जताई जा रही थी लेकिन केसरी 2 के आने से जंप पर असर पड़ सकता है जाट फिल्म की रफ्तार आगे बढ़ रही है लेकिन इस हिसाब से 100 करोड़ का लैंड मार्क तो पार करना ही चाहिए लेकिन केसरी 2 के आने से ये देखना दिलचस्प होगा कि सनी देओल की फिल्म अच्छे से क्या केसरी 2 को मात दे पाएगी या नहीं ।
इसे भी पढ़े: जल्द मिलेगा बजट में Samsung Galaxy M56 5G, 50MP ट्रिपल कैमरा और दमदार फीचर्स.