क्रुणाल पांड्या ने RCB vs MI Match में हार की मुह से बचाया मैच.

By
On:

RCB vs MI Match Highlights: आज 7 अप्रैल 2025 को आईपीएल में RCB vs MI के मैच में एक ऐसा रोमांचक मैच देखा गया है जैसे कि पहले कभी नहीं देखा गया हो हार्दिक पांड्या की कुम्फु पंड्या वाली पारी के साथ और तिलक वर्मा के शानदार अर्थशतक के बावजूद भी नहीं बचा मुंबई अपनी ताज।

RCB vs MI  Match में कौन जीता टॉस

मुंबई इंडियन टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और आरसीबी ने अपनी पहले बल्लेबाजी करने पर जिसमें विराट कोहली और रजत पाटीदार के शानदार बल्लेबाजी और जितेश शर्मा के 40 रन ने आरसीबी को 221 रन का लक्ष्य तक पहुचा।

RCB vs MI  के दूसरी पारी में हुआ खूब चमत्कार

मुंबई इंडियंस के चारों खाने चित होने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी का हुनर दिखाते हुए मैच को अपने रूख में बदला था लेकिन तिलक वर्मा के 50 रन के बावजूद भी उनके विकेट के साथ मैच का उत्साह भी मुंबई इंडियंस के खेमे से गायब हो गया उसके बाद पूरा दर्बोदार हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी पर देखा जाने लगा लेकिन हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी में उतना जोहर नहीं दिखा जितना शुरुआती दौर में देखा जा रहा था।

हार्दिक पांड्या के विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के भी उत्साह को एकदम खत्म सा माना जा रहा था और हार्दिक पांड्या के विकेट के साथ मुंबई इंडियंस की होप भी कहीं ना कहीं खत्म सी हो गई है।

RCB vs MI Match Highlights

RCB vs MI के मैच में दूसरी पारी में कुछ ऐसा रोमांचक मैच देखा गया जो आईपीएल इतिहास को एकदम कई नजरों से देखा जाने लगा हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की जोड़ीऐसा लग रहा था जैसे कि मुंबई इंडियंस को उसकी जीत दिलाकर ही मानेंगे वानखेड़े के पिच पर चलने वाले हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की जोड़ी के साथ मुंबई इंडियंस के बहुत करीब मैच पहुंचा दिया था।

RCB vs MI में आखिरी दौर में बदल मैच का पलड़ा।

तिलक वर्मा के विकेट के साथ मुंबई इंडियंस की होप कहीं ना कहीं दरबदर हो गई लेकिन उसके बाद हार्दिक पांड्या के विकेट के साथ मुंबई इंडियंस की पूरी होप ही खत्म हो गई थी।

हार्दिक पांड्या के सामने कुणाल पांड्या ने दिखाया अपना जौहर और मैच को किया आरसीबी के पक्ष में दिलाई जीत।

किसके पक्ष में गया मैच

देखा जा रहा था की दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस इस मैच को काफी आसानी से जीत रही थी लेकिन हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के विकेट के साथ मुंबई इस मैच को वहीं पर हार गई कुणाल पंड्या के चार विकेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच को अपने पक्ष में कर लिया और अपनी जीत दर्ज की।

भाई के सामने भाई बना घातक ? (Brother vs Brother Match)

हार्दिक पांड्या के सामने कुणाल पंड्या की गेंदबाजी काफी फीकी लग रही थी लेकिन जैसे ही हार्दिक पांड्या के विकेट गिरा वैसे ही कुणाल पांडे ने आखिरी ओवर में पूरा का पूरा मैच आरसीबी के खेमे में पटक दिया और आरसीबी को जीत दिलाई।

MI vs RCB Wankhede Stadium Pitch Report

वानखेड़े में ऐसा कई बार देखा गया है जो मैच को काफी रोमांचक बना देता है वैसे ही आज का मैच RCB vs MI के बीच देखा गया दूसरी पारी में मुंबई अपनी पूरी जोरों से इस मैच को अपने पक्ष में कर लिया था लेकिन लास्ट के कुछ विकेट ने इस मैच का रुख बदल दिया और ऐसा कई बार वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में देखा गया है।

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के आने से Mumbai Indians हुई मजबूत।

Neyaz Ahmad

TheGroundTimes.com एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहाँ आपको एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल और बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिलती है। यहाँ प्रकाशित खबरों की पुष्टि का दावा नहीं किया जाता। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले संबंधित स्रोत से जानकारी की पुष्टि कर लें।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment